
Whatsapp se payment kaise kare / new feature
10/01/2021
1 Comment
whatsapp se payment kaise kare
पहले वाले पोस्ट में हमने जाना था की गूगल पे से पैसे कैसे कमाए और आज के इस पोस्ट में हम बात करेगे की Whatsapp se payment kaise kare और whatsapp pay क्या है
Whatsapp बहोत ही इंतजार के बाद Whatsapp में whatsapp pay लाया है तो चलिए सबसे पहले जानते है की whatsapp pay क्या है और उसके बाद जानेगे की Whatsapp se payment kaise kare .
![]() |
Whatsapp se payment kaise kare |
whatsapp pay क्या है
whatsapp pay upi की एक सर्विस है जैसे की गूगल पे और फ़ोन पे है और whatsapp pay को whatsapp में भी whatsapp कंपनी ने ला दिया है whatsapp pay के जरिये whatsapp उपयोग करता whatsapp payment कर सकते है इसके लिए उनको व्हात्साप को अपने बेक अकाउंट से लिंक करना होगा और लिंक करने के बाद आप whatsapp pay से किसी को भी पेमेंट कर सकते है
whatsapp payment setup kaise kare
चलिए अब जानते है की whatsapp payment setup kaise kare और पैसे कैसे भेजे इसके लिए आपको अपने व्हात्साप में जाना है और ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
![]() |
Whatsapp se payment kaise kare |
पेमेंट आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Add payment method का बटन दिखाई देगा आपको Add payment method पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक्स्पेक्ट एंड continue पर क्लिक कर देना है
![]() |
Whatsapp se payment kaise kare |
जैसे ही आप एक्स्पेक्ट एंड continue पर क्लिक कर देते है वैसे ही आप को बैंक सेलेक्ट करने के लिए कहेगा तो आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसे सेलेक्ट कर ले
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई करना होगा नम्बर वेरीफाई करने के लिए आपको Verify by sms बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद allow करने के लिए कहेगा तो आपको allow कर देना है
उसके बाद वह पूछेगा की आप कों से सिम से वेरीफाई करना चाहते है तो आपका जो भी नम्बर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसको सेलेक्ट कर ले अगर आपका सिम 1 अकाउंट से लिंक है तो आप सिम 1 को दबा दे
![]() |
Whatsapp se payment kaise kare |
उसके बाद अगर आपके अकाउंट दो अलग अलग खाते से कनेक्ट है तो आप जिस खाते से कनेक्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और आपका अकाउंट आपके व्हात्साप से कनेक्ट हो जायेगा और वह पर आपको Bank Acount Added लिख कर आ जायेगा उसके बाद आपको Done बटन पर क्ल्सिक कर देना है
जैसे ही आप Done बटन क्लिक करते है उसके बाद आपको आपके एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 अंक और एक्सपायरी डेट पूछेगा आपको वह पर अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 अंक और एक्सपायरी डेट को भर देना है उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेगे वैसे ही आपको upi पिन setup करने के लिए कहेगा तो आपको Setu Upi Pin पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको दो आप्शन दिखाई देगे पहले में आपके फ़ोन पर otp आएगा जो की अपने आप उसमे फिल हो जाता है अगर नहीं होता है तो आप otp को भरे उसके बाद एक अपना upi पिन भरे जो की आपको पेमेंट करते वक्त पूछा जाता है
तो जैसे ही आप अपना मन पसंद upi pin डालते है तो आपको conform करने के लिए एक बार और पुछता है तो आपको वही upi पिन फिर से भर देना है उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है तो आपका whatsapp upi payment setup हो जायेगा
Whatsapp में पेमेंट का आप्शन आया है अगर आपको यह अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरुर बताये
Whatsapp se payment kaise kare
अब बात आती है की Whatsapp se payment kaise kare तो चलिए अब जानते है की whatsapp se paise kaise transfer kare इसके लिए आपको जिसको भी पैसे भेजने है उसके चैट को ओपन कर ले जहा से आप फोटो को भेजते है वहा पर आप देखेगे की एक पेमेंट का बटन आ गया है आपको पेमेंट के बटन पर क्लिक कर देना है
![]() |
Whatsapp se payment kaise kare |
आप जैसे ही पेमेंट के बटन पर क्लिक करेगे वैसे ही आपको अमाउंट डालने के लिए कहेगा आपको जितना भी पैसा भेजना है आप वह इंटर कर सकते है उसके बाद आपको एरो के बटन पर क्लिक कर देना है वह नेक्स्ट पेज पर लेजयेगा और वह आपको अपना upi पिन डालने के लिए कहेगा तो आपको वह पर अपना upi पिन डाल देना है आप जैसे ही पिन डालेगे और नेक्स्ट बटन पर दबाते है वैसे ही आपके खाते से पैसे कट जायेगे और जिसको आपने भेजा है उनके अकाउंट में पैसे पहोच जायेगे .
अगर आपको यह पोस्ट समझ नहीं आया तो आप यह विडियो भी देख सकते है की Whatsapp se payment kaise kare
Whatsapp में पेमेंट का आप्शन आया है अगर आपको यह अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरुर बताये
Nice content 👌
जवाब देंहटाएं